सर्वपापहारी श्री कृष्णा , समस्त मनुष्यों को भोग तथा मोक्ष प्रदान करने वाले , पतितों को भार उतारने वाले , मनमोहक , मन मोहना , सोलह कलाओं से परिपूर्ण , जिनका आज हम जन्म दिन मना रहे हैं।
ऐसे पवन पर्व और अवसर पर हम सभी का मंगल हो , शुभ हो , कल्याण हो,
इनके जन्म से ही हमें बहुत कुछ सिखने के ओ मिलता है , इनकी जीवनी हमें बहुत कुछ सिखाती है ,
आज हम सब मिलकर इस पवन पर्व पर इनसे सिखने की प्रेरणा लेकर , अपने जीवन को धन्य करे, जिससे हमारे समाज और देश का कल्याण होगा।
जय श्री कृष्ण !
http://sh.st/vHcGY
No comments:
Post a Comment